जशपुर । जिला व सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनिता डहरिया के मार्गदर्शन पर जशपुर जिला में राष्ट्रीय लोक अदालत के अंतर्गत जिला के सभी न्यायाधीशों के खण्डपीठ का गठन किया गया है। राजस्व के सभी तहसीलों में लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों का निराकरण किया गया। इनमें जिला न्यायालय में 939, राजस्व न्यायालय में 3788 प्रकरणों को निराकरण किया गया।जिले में 4727 प्रकरणों में राशि एक करोड़ 45 लाख रुपए है। प्रीलिटिगेशन के तहत पराक्रम्य अधिनियम की धारा 138 के तहत प्रकरण, बैंक रिकवरी संबंधी मामले, श्रम विवाद संबंधी मामले, विद्युत एवं जल कर बिल संबंधी, वैवाहिक प्रकरण, दीवानी आदि मामले महत्वपूर्ण हैं।विधिक सेवा प्राधिकरण ने अपील की थी कि जो भी पक्षकार न्यायालय में लंबित और मुकदमे बाजी के पूर्व उपरोक्त प्रकार के चिंह्नित किए गए प्रकरणों व विवादों का समाधान कर आपसी सहमति से लोक अदालत में निराकरण कराना चाहते हैं, वे संबंधित न्यायालय व उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से संपर्क कर अपनी सहमति व जरूरी कार्रवाई पूरी कराई गई।

- November 15, 2022