जंगल जाने के सुबह न उठना बना विवाद का कारण बास के डंडे से दिया घटना को अंजाम*




     डोंगरगढ़। दिनांक- 04.05.2025 को प्रार्थी मिथुन यादव थाना डोंगरगढ़ आकर रिपोर्ट काराया किं वह अपने दोस्त संजय उईकें मृतक केक साथ बाजार मछली लेंनें गया था। जिसके बाद मिथुन शंकर, संजय (मृतक) कंडरापार में गुटखा खाने जा रहें थें तभी सतीश कुरसुंघे के घर  पास से गुजरे तों संजय (मृतक) राहुल वरकडे भी बैटा था सतीश कुरसंघे बोला की तेरे को सुबह बास लेने के लिये उठाते है तो तु क्यु नही उठता है? तब सतीश कुरसुंधे गुस्से मे गाली दिया कि अब देखता  हूं। तब राहुल गाली देने से मना किया जिसके बाद संजय उईके भी गाली देने मना किया उसके बाद हम तीनो मुकुद के घर के पास मोड पर पहुचे थे कि रात्रि करीबन 9 बजे सतीश कुरसंधे अपने हाथ मे डण्डा पकड़कर कर बाया और अचानक तु ज्यादा होसियार मत बन कहकर डण्डे से संजय उईके के बाये गर्दन पर जोरदार डण्डा से वार कर दिया ओर मौके पर वह बेहोस हो गया जिसके बाद मिथुन यादव बोला क्यु मार रहा है बोलने पर थोडी दुर लेजाकर डण्डा से मिथुन के बाये पैर मे जोरदार वार कर दिया जिससे मिथुन धुटने मे सुजन हो गया जिसके बाद संजय उईके को मौके पर हास्पीटल लेजाया गया जहा डाक्टर के द्वारा मृत मित्यु हो गया है। की प्रार्थाी की रिपोर्ट पर थाना डोगरगढ मे अपराध क्रमांक-195/2025 धारा- 103(1)  बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिस पर घटना की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मोहित गर्ग एवं अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय  राहुल देव शर्मा द्वारा अज्ञात आरोपी पता तलाश हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया जिस पर एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के मार्ग-दर्शन पर डोंगरगढ़ पुलिस एव सायबर सेल टीम द्वारा आरोपी सतीश को डोगरगढ़ पुलिस एव सायबर सेल द्वारा अरोरा मिल के सामने अटल अवास  डोगरगढ जाकर छुपा था जिसे पुलिस द्वारा धेरा बंदी कर पकडा गया। थाना मे आरोपी से धटान मंे प्रयुक्त डण्डा के बारे मे पुछने पर बताया की अरोरा मिल के सामने अटल अवास से बास का डण्डा को पुलिस द्वारा जप्त किया गया।


               उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी डोंगरगढ़ जितेन्द्र वर्मा, सायबर सेल प्रभारी विजय पम्मार उप निरीक्षक राजेश कुमर, उप निरीक्षक भूषण चन्द्राकर,सउनि मुजिबरहमान कुरैशी आर 1907 कमल कुमार, 560 प्रयांश सिंह 1414, चन्द्रकात सोनी 1560 लक्ष्मी कवर, आर0 101 योगेश साहू एव सायबर सेल राजनांदगाव का विशेष योगदान रहा है।


नाम आरोपीः- सतीस कुरसंघे पिता वासुदेव कुरसंघे उम्र 33 साल सकिन  कंडरापारा वार्ड नं0 21 थाना डोगरगढ़ जिला रजनांदगाव छ0ग0