पाटन। पाटन थाना के ग्राम रूही में एक युवक सतीश सिंगोर उर्फ टिकेंद्र पर गांव के ही बुजुर्ग चैतू राम सिंगौर , बलि राम ने मारपीट का आरोप लगाया है। पाटन को किए शिकायत में उक्त युवक पर शराब के नशे में होने की बात भी कही गई है। उक्त बुजुर्ग की शिकायत पर अब पाटन पुलिस क्या कार्रवाई करती है इसका इंतजार पीड़ित बुजुर्ग कर रहे है।
जानकारी के मुताबिक चैतु राम और बलि राम आज दोपहर करीब 12 बजे गांव के बस्ती चौक में बैठा था। तभी गांव के ही युवक सतीश सिंगौर उर्फ टिकेंद्र शराब के नशे में वहा पर पहुंचे ओर दोनो से मारपीट किया। इसकी सूचना थाना में दी गई है।

- April 8, 2023