भिलाई -3। शास. प्राथ. शाला- पथर्रा में पदस्थ थानसिंह चुरेन्द्र ने प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नति होने के अवसर पर शनिवार को शास. प्राथ. शाला -पथर्रा में न्योता भोज कराया गया । शाला के बच्चों को प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अन्तर्गत न्योता भोजन में अतिरिक्त पोषक आहार के रुप में फल, नमकीन व मिठाई के साथ सम्पूर्ण भोजन दिया गया ।इस अवसर पर शाला की प्रधान पाठक श्रीमती नम्रता देवांगन, शिक्षक नीरज कुमार साहू, ग्रामवासी राजेश कश्यप व शीतल भारती उपस्थित थे।