बलराम यादव /9893363894
अहिवारा। दुर्ग जिला में संगनी घाट के पास धमधा और अहिवारा विधानसभा को जोड़ने शिवनाथ नदी , आमनेर और नन कठ्ठी नाला के संगम संगनी घाट पर पिछले कुछ साल से पुल निर्माण कार्य जारी है। इस पुल निर्माण में कितनी लापरवाही हो रही होगी इसका इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है की पुल बनाने के लिए को स्ट्रक्चर खड़ा किया था वहा बरसात को पहली ही बारिश में ढह गई। जानकारी के मुताबिक इस पुल का निर्माण अभी तक हो जाना था। लेकिन कार्य काफी धीमा हो रहा है। बताया जा रहा है की 400 मीटर की लंबा बनने वाले इस पुल के लिए 1640.62लाख की स्वीकृति मिली है।

- June 28, 2023
दुर्ग जिला में सुबह सुबह हो गया बड़ा हादसा, नदी में पुल बनाने लगाए स्ट्रक्चर भरभराकर गिर गया, लापरवाही किसकी ?, देखिए यह वीडियो
- by Balram Yadu