बलराम यादव
पाटन। पाटन ब्लॉक के ग्राम टोला घाट में खारुन नदी पर डूब कर एक युवक की मौत हो गई है। मंदिर के पीछे एनिकेट के डुबान क्षेत्र में युवक के डूबने की खबर मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत पाटन में रहने वाले नागेश्वर भाले उर्फ लकी उम्र 24 साल अपने दोस्तों के साथ ठकुराइन टोला,टोला घाट गए हुए थे।
वहां पर वे अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए गए थे । इसी दौरान उसका पैर फिसला और पानी में गिर गया । जानकारी के मुताबिक नागेश्वर भाले को तैरना आता था । उसके बाद भी किन परिस्थितियों में उसको पानी में डूब कर मौत हुई इसकी जांच के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। फिरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। वही जानकारी मिली है कि मृतक नागेश्वर भाले नगर पंचायत के अध्यक्ष निक्की भाले के चाचा का लड़का था ।
