तर्रा और लोहरसी के मध्य बाइक और छोटा हाथी( गाड़ी) में हुआ भिड़ंत एक युवक गंभीर, दूसरा घायल, मौके से गुजर रही नायब तहसीलदार योगिता बंजारे ने अपनी गाड़ी से अस्पताल ले गया


पाटन। ग्राम तर्रा एवं लोहरसी  के मध्य अभी-अभी कुछ देर पहले एक बाइक एवं एक छोटा हाथी चार पहिया वाहन आपस में टकरा गई । इस दुर्घटना में बाइक में सवार दो घायल हो गए जिसमें से एक युवक की हालत काफी खराब बताई जा रही है । इसी मार्ग से गुजर रही दुर्ग के नए तहसीलदार योगिता बंजारे ने घटनास्थल रुककर  घायल युवकों को अपने गाड़ी में बिठाकर अस्पताल ले जा रहे थे । साथ ही साथ उन्होंने 112 को भी कॉल किया था अस्पताल ले जाते समय रास्ते में 112 मिला जिसमें घायल युवकों को शिफ्ट किया गया।। जहां से उन्हें पाटन अस्पताल ले जाया गया जहां पर इलाज जारी है । बताया जा रहा है कि गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल रेफर करने की तैयारी की जा रही है।