सांसद विजय बघेल के करीबी भाजपा नेता के घर के सामने खड़ी गाड़ी का पत्थर मारकर सीसा तोड़ा, पाटन थाना क्षेत्र के इस गांव का मामला, बीती रात की घटना


पाटन। ग्राम तर्रा के भाजपा नेता प्रकाश चंद्राकर के घर के सामने खड़ी उसकी डस्टर चार पहिया वाहन  के सामने के सीसी को बीती रात किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा तोड़ दिया गया है। बताया जा रहा है की बड़ा सा पत्थर मारकर गाड़ी का सीसी तोड़ा गया है। जानकारी के मुताबिक जिस पत्थर से सीसी तोड़ा गया है वह गाड़ी के पास ही प्रात था। प्रकाश चंद्राकर भाजपा के वरिष्ट कार्यकर्ता है साथ हु वे सांसद विजय बघेल के काफी भी माने जाते है। प्रकाश चंद्राकर ने बताया की बीती रात को करीब 11 बजे के आसपास धड़ाम से आवाज आई। लेकिन बाहर निकल के नही देखा। सुबह जब देखा तो गाड़ी का सामने का कांच टूटा हुआ था। जानकारी के मुताबिक अभी पुलिस में सूचना नही दी गई है।