जांजगीर। अपनी मां के साथ मामा गांव से लौट रही किशोरी को सड़क पार करते समय पीछे से आ रही कैप्सूल ने अपनी चपेट में ले लिया। इससे किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बिलासपुर-शिवरीनारायण मुख्य मार्ग में मेंऊभांठा के पास चक्काजाम कर दिया। देर रात तक चक्काजाम चलता रहा। पुलिस से मिली जानकारी के
अनुसार पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम कोसला के बड़े भांठापारा निवासी संतोष विश्वकर्मा की पत्नी अपनी बेटी तन्नू विश्वकर्मा के साथ अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए मौत हो गई। बुधवार को डोड़की गई थी। वहां से मां, बेटी दोनों बस में बैठकर वापस कोसला जाने के लिए मेंऊभांठा पहुंचे। यहां बस रुकने पर दोनों उतर रहे थे। किशोरी की मां पहले उतर गई थी। उसके बाद तन्नू उतरी और सड़क पार करने लगी। उसी दौरान

घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने कैप्सूल को रुकवाया। और ड्राइवर के साथ मारपीट भी की। घटना की सूचना गांव वालों को मिलने पर गांव से भी लोग मौके पर पहुंचे। मौके पर मुआवजा की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया गया।
पामगढ़ से शिवरीनारायण की ओर जा रहे कैप्सूल क्रमांक डब्ल्यूडी 29 बी 4510 के ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।