पाटन। उत्तर पाटन के ग्राम खम्हरिया ( मोतीपुर) में इन दोनों एक व्यक्ति द्वारा शासन की बेशकीमती जमीन पर अवैध कब्जा कर दुकानों का कॉम्प्लेक्स बनाया जा रहा है। इसके अलावा पीछे की खाली पड़ी जमीन को भी मिट्टी डालकर समतल कर कब्जा किया गया है। अवैध कब्जा होने का संज्ञान एसडीएम पाटन को कराया गया। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। अलबत्ता अवैध कब्जाधारी बेखौफ होकर निर्माण कार्य जारी रखा है। जानकारी के मुताबिक इस हल्का के पटवारी के संज्ञान में यह अवैध कब्जा की है। राजस्व और पंचायत विभाग दोनों मौन है। जिससे कि अब अवैध कब्जा करने वालो का हौसला बढ़ता ही जा रहा है।
ग्राम खम्हरिया ( मोतीपुर) में इन दिनों एक व्यक्ति द्वारा खम्हरिया से सांकरा जाने वाले छोटी सड़क के किनारे सिंचाई नहर के पास बेधड़क अवैध कब्जा किया जा रहा है। सड़क किनारे वानिकी विश्वविद्यालय भवन निर्माण हो रहा है। जस्ट उसके पास में ही शासकीय जमीन सड़क और नहर के किराने अवैध कब्जा कर दुकानों का कॉम्लेक्स बनाया जा रहा है। यही नहीं उसके बाद शेष जमीन को कब्जा करने समतल किया गया है। अवैध कब्जा में सिंचाई नहर भी प्रभावित हो सकती है। यहां पर यूनिवर्सिटी बनने के कारण आसपास के जमीन की कीमत में काफी इजाफा हुई है। अभी जिस शासकीय जमीन पर कब्जा कर दुकान कॉम्प्लेक्स बनाया जा रहा है वह भी लाखों रूपये की है।

आखिर क्यों नहीं हो रही कार्रवाई
अवैध कब्जा की जानकारी राजस्व विभाग के एस डी एम से लेकर पटवारी तक को है। वही पंचायत के नाक के नीचे अवैध कब्जा हो रहा है। सभी को जानकारी होने के बाद भी आखिर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है इसकी चर्चा है। जानकारी के मुताबिक जिसके द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है उसे पटवारी और अन्य अधिकारी का खौफ ही नहीं है। यही कारण है कि धड़ल्ले से अवैध कब्जा कर कॉम्प्लेक्स खड़ी की जा रही है। अब ग्रामीण इसकी शिकायत कलेक्टर जनदर्शन में करने को बात कह रहे है।।
