Balod
यह मामला पूरी तरह दुर्घटना से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा था, लेकिन पुलिस जांच में अब तरह-तरह की बात सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि वाहन की टक्कर में उसकी पत्नी बरखा बच गई थी, जिसके बाद रॉड से भी उसे मारा गया।
बालोद जिले के राजहरा थाना क्षेत्र में 22 मार्च को सड़क दुर्घटना में एक टीचर बरखा वाशनिक की मौत के मामला में अब नया मोड़ आ गया है। दरअसल टीचर के पति शीशपाल और उसका साथी ने बोलेरो से स्कूटी सवार बरखा को टक्कर मारकर गिरा दिया। उसके बाद पति शीशपाल ने लोहे के रॉड से एक के बाद एक ताबड़तोड़ वार कर पत्नी बरखा को मौत के घाट उतार दिया। इस पूरे मामले में टीचर बरखा के मायके पक्ष ने हत्या की आशंका जताई और दोबारा जांच करने की मांग की थी, जिसके बाद से यह पूरा मामला फिर से चर्चा में आया।
पुलिस जांच में सामने आया है कि बरखा के पति ने रेकी कर साजिश के तहत पत्नी को मौत के घाट उतारा था। पुलिस ने आरोपी पति और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है और जांच के बाद सभी मामले सामने आ पाएंगे। शिक्षिका बरखा वासनिक जो है वो शेरपार की शिक्षिका थी। वह ड्यूटी करके वापस लौट रही थी, तभी उसकी मौत हो गई। पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि यह दुर्घटना नहीं बल्कि हत्या है। जिसके बाद पुलिस ने दो लोगों को मामले में गिरफ्तार किया है।

- May 28, 2025
शिक्षिका पत्नी की हत्या को दुर्घटना दिखाने की रची साजिश… चौंक गए लोग, पति समेत दो रिमांड पर
- by Ruchi Verma