पंडरिया-ब्लाक के कुकदूर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत कांदावानी के आश्रित गांव बाहपानी मोहल्ला भलनीदादर निवासी तिहरी बाई पति ज्ञान सिंह 45बर्ष व राम बाई पति भगत सिंह 30 वर्ष की मृत्यु आसमानी बिजली गिरने से हो गई।घटना 8 जुलाई शाम 6 बजे की है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों महिलाएं अपने घर से लगभग 2 किलोमीटर तथा नेऊर – रुखमीदादर मुख्य मार्ग में करीब 300 मीटर दूरी पहाड़ से अधिक पहाड़ी ढलान पर चरोटा भाजी तोड़ने गए हुए थे। इसी दौरान तेज बारिश, गर्जना और गाज गिरने की घटना हुई।बरसात से बचने के लिए ये लोग चार के पेड़ के पास छिपे हुए थे।एक छतरी भी रखे थे,जिसके सहारे पेड़ के नीचे खड़े हुए थे।गाज गिरने से इनके छाती, सर सहित शरीर में चोट लगी है।घटना स्थल पर ही दोनों की मौत हो गई
घर वालों को बिजली से मौत होने के खबर बुधवार सुबह लगी,जिसके बाद कुकदूर पुलिस को सूचना दी गई।कुकदूर पुलिस ने बुधवार को मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्डम करवा कर परिवार जनों को सौप दिया है।
