चार साल से शासकीय भवन पर कब्जा कर रह रहा एक परिवार, कई बार नोटिस देकर हटाने के निर्देश दिए पर नहीं हटे, तहसीलदार ने पुलिस बल के साथ जाकर कराए खाली, पाटन थाना क्षेत्र का मामला


पाटन। ग्राम पंचायत फुंडा के शासकीय भवन पर पिछले 4 साल से गांव के एक व्यक्ति के द्वारा कब्जा कर रहना शुरू कर दिया था।  उक्त भवन को खाली कराने के लिए ग्राम पंचायत के द्वारा की प्रयास किया गया लेकिन जब ग्राम पंचायत भवन को खाली करवाने में असफल रहे तो उन्होंने राजस्व और पुलिस विभाग की मदद ली। ग्राम पंचायत द्वारा तहसीलदार पाटन को सूचना देकर शासकीय भवन को खाली कराने में मदद करने की मांग की। इसके बाद  तहसीलदार प्रकाश सोनी एवं पुलिस बल के द्वारा जाकर उनको खाली करा गया। उक्त भवन खाली होने से ग्रामीणों ने रात की सांस ली है। बता दे कि पिछले कई बार ग्राम पंचायत के द्वारा  सूचना पर राजस्व विभाग भवन का खाली कराने के लिए टीम भी गई थी लेकिन टीम को बैरंग वापस लौटना पड़ा था। नया  तहसीलदार आने के बाद एक बार और प्रयास किया गया जिसमें उक्त वालों को कब्जा करने वाले से खाली करने में सफल रहे।