अमेरी में मतदान केंद्र में ड्यूटी कर रही महिला पुलिस मित्र को केंद्र से बाहर भेजा गया, जानिए क्या है कारण

पाटन। अमेरि में सरपंच पद पर उपचुनाव में आज मतदान किया जा रहा है । सूत्रों से जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 9 बजे जब मतदान केंद्र के अंदर महिला पुलिस मित्र का भी ड्यूटी लगाई गई। लेकिन इस पर गाव के कुछ लोगो ने आपत्ति दर्ज कराई। ग्रामीणों का कहना था की जिस महिला पुलिस मित्र की ड्यूटी केंद्र में लगाई गई है उसके परिजन ही चुनाव मैदान पर है। इस कारण मतदान केंद्र के अंदर मतदान को प्रभावित कर सकते है। इसकीं जानकारी स्थानीय कुछ लोगो ने वहां पर ड्यूटी कर रहे पुलिस अधिकारी को दी। इसके बाद महिला पुलिस मित्र को वहां से हटा दिया गया।