भक्त माता कर्मा की जीवनी और भक्ति पर आधारित फिल्म बनेगा छत्तीसगढ़ में, पॉपकोर्न फिल्म प्रोडक्शन का काम जारी, तेजेंद्र साहू को बनाया गया प्रोडक्शन का स्टार प्रचारक


डोंगरगढ़। पॉपकॉर्न फिल्म प्रोडक्शन के द्वारा निर्माण किए जा रहे बहुप्रतीक्षित हिंदी फिल्म,,मेरी मां कर्मा,, भारत की धरती पर अवतरित संत कर्मा माता के जीवन पर आधारित बेहद ही खूबसूरत और ऐतिहासिक धार्मिक फिल्म है। फिल्म के रिलीजिंग की प्रतीक्षा पूरे देश के सभी वर्गों को है। फिल्म के डिजिटल मीडिया से एवं व्यक्तिगत प्रभाव से प्रचार प्रसार के लिए पूरे देश के लिए तेजेंद्र साहू को प्रांतीय स्टार प्रचारक बनाया गया है । यह नियुक्ति  डी एन साहू डायरेक्टर
पॉपकॉर्न फिल्म प्रोडक्शन ने की है।