खर्रा के एक किसान के खलिहान में रखे पैरावट में लगी आग, ग्रामीणों की मदद से आग पर पाया काबू, पढ़िए कैसे लगी आग


पाटन। ग्राम खर्रा में एक किसान के पैरावट में आग लग गई। जिसे ग्रामीणों की मदद से काबू पा लिया गया है। जानकारी के मुताबिक पास के ही एक किसान ने अपने खेत में कांटा और अन्य कचरे को जलाने आग लगाई थी। आग तेजी से फैली जिससे की पास के एक किसान के दो एकड़ का पैरावट में आग लग गया। इसके बाद आग लगने की खबर से ग्रामीण एकत्र हुए और आपस  पास के ही बोर से पानी  लाकर आग पर काबू पाया गया। समय रहते ग्रामीणों के द्वारा किए गए प्रयास के कारण बड़ी आगजनी का हादसा टल गया।