पाटन। ग्राम खर्रा में एक किसान के पैरावट में आग लग गई। जिसे ग्रामीणों की मदद से काबू पा लिया गया है। जानकारी के मुताबिक पास के ही एक किसान ने अपने खेत में कांटा और अन्य कचरे को जलाने आग लगाई थी। आग तेजी से फैली जिससे की पास के एक किसान के दो एकड़ का पैरावट में आग लग गया। इसके बाद आग लगने की खबर से ग्रामीण एकत्र हुए और आपस पास के ही बोर से पानी लाकर आग पर काबू पाया गया। समय रहते ग्रामीणों के द्वारा किए गए प्रयास के कारण बड़ी आगजनी का हादसा टल गया।

- May 13, 2025
खर्रा के एक किसान के खलिहान में रखे पैरावट में लगी आग, ग्रामीणों की मदद से आग पर पाया काबू, पढ़िए कैसे लगी आग
- by Ruchi Verma