पाटन।: दुर्ग जिला अंतर्गत अमलेश्वर थाना क्षेत्र में 4 मई को जुआ खेलने की जानकारी अमलेश्वर थाना के स्टाफ को मुखबिर के द्वारा मिली। जिस पर थाना प्रभारी अमलेश्वर के दिशा निर्देशानुसार पेट्रोलिंग गाड़ी रवाना हुआ और मुखबिर के बताए हुए पता पर जाकर घेराबंदी कर 15 जुंवरियो को हिरासत में लिया गया। जहां जुमला 124000 जब्त किया गया। साथ में ताश के 52 पत्ते भी बरामद पुलिस के द्वारा किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार नगर पालिका अमलेश्वर क्षेत्र अंतर्गत खुडमूडा के गोपा बाड़ी के पास हार जीत का दांव लगाकर ताश पत्ती से जुआ खेला जा रहा था। जिस पर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
आपको बता दें जुआ खेलते हुए सुरेश बिजवानी, पवन सोनकर, दुर्गेश विश्वकर्मा, महेंद्र वर्मा, सुरेश कुमार, रामू तांडी, राजेश चंद्रवंशी, उमेश यादव, डिकेश्वर सोनकर, ईश्वर सोनकर, चुम्मन देवांगन, हेमलाल निषाद, दीपक वर्मा, दीपक ध्रुव, मोरध्वज साहू को पुलिस के द्वारा पकड़ा गया है। जहां जुमला 124000 सहित 52 पत्ती ताश को पुलिस के द्वारा जब तक किया गया है।

- May 5, 2025
खुडमुड़ा में बाड़ी के पास सजी थी बावन परी (ताश) के साथ जुआडिओ की महफिल, पुलिस की दबिश, 15 जुआरी धरे गए, अमलेश्वर पुलिस की कार्रवाई
- by Ruchi Verma