नगरी/सिहावा,बेलरगांव
आदिमजाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित बेलरगांव पंजीयन क्रमांक 794 का वार्षिक आमसभा बैठक शुक्रवार को ग्राम पंचायत बेलरगांव के सभा भवन में आयोजित किया गया। जिसके सभापति अमरसिंह पटेल ग्राम पटेल, समिति अध्यक्ष नकछेड़ा नेताम , ग्राम समिति अध्यक्ष लिलबंर साहू,दयाराम साहू, अर्जुन मरकाम,रामप्रसाद मरकाम,सी.ई.ओ नेमीचंद देव, सुपरवाइजर योगेश्वर साहू सहित सभी आमंत्रित अतिथिगण मंच पर आसीन थे।


कार्यक्रम की शुभारंभ सभी अतिथियों के द्वारा भारत माता की छाया चित्र पर माल्यार्पण वं दीप प्रज्वलित किया गया। उपस्थित सभी अतिथियों का गुलाल लगाकर किया गया। सभी को समिति के बारे में जानकारी देते हुए सीईओ नेमीचंद देव ने कहा की अब समिति में एक सितंबर से कामना सर्विस सेंटर संचालित हो गया है।अब किसानों को दस हजार रूपए तक अपने एटीएम से यही पैसा निकाल सकते हैं। समिति के प्रबंधक श्रवण मरकाम ने समिति के वार्षिक वित्तीय वर्ष 22-23-24 के लेखा जोखा का पाठन किया गया ।
जिसमें वर्ष 2024 में कुल किसानों की संख्या 3000 जिसमें समिति से ऋण लेने वाले कृषकों की संख्या 1073 है। उन्होंने बताया की सोसायटी क्षेत्र के अंतर्गत 15 गांव आते हैं। इस वर्ष किसानों को समिति के द्वारा 3 करोड़ 90 लाख रुपए का ऋण दिया गया है। डिफाल्टर किसानों की संख्या 42 है।
सभा को संबोधित करते हुए सभापति अमरसिंह पटेल ने कहा की यहां समिति हम सब किसान की समिति है इसे चलाने के लिए हम सबको लेना है तो देना सीखना होगा।इसी कड़ी में समिति अध्यक्ष नकछेड़ा नेताम ने कहा की पहले किसानों को अपने फसल का वाजिब दाम नहीं मिलने से किसान खर्च तले दबे हुए थे अब धीरे धीरे सिथति सुधर रही है।