स्कूल से छुट्टी के बाद घर जा रही छात्रा हुई सड़क दुर्घटना की शिकार, अस्पताल में चल रहा इलाज, पुलिस ने मामला दर्ज किया


जामुल। आवेदक आत्माराम यादव ।नवातरिया खेदामारा जामुल में रहता है। वे मिस्त्री का काम करता है। उसकी लडकी कुमारी लक्ष्मी यादव उम्र 16 साल की जो कक्षा 10 वी की पढाई बासीन के शासकीय स्कूल में कर रही है । दिनांक 10.12.2022 के 02.45 बजें अपने स्कूल बासीन चौक से सायकल में अपने घर नवातरिया खेदामारा आ रही थी कि खेदामारा गौशाला के पास पहुची थी खेदामारा की ओर से आ रही वाहन क्रमांक CG 07 CB 0166 के चालक द्वारा अपनी वाहन को तेज रफतार व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए  पुत्री को साईड से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर चोट पहुचाया। ठोकर  छात्रा के सिर, हाथ, कमर में चोट आई है जिसे ईलाज हेतु जामुल नर्सिग होम में भर्ती किये है। सायकल पूर्णत: क्षतिग्रस्त हो गई है। जामुल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।