भिलाई । छत्तीसगढ़ सर्व समाज संगठन के तत्वावधान में 28 अप्रैल 2025 को महात्मा गांधी कला मंदिर सिविक सेंटर भिलाई में जिला स्तरीय “सामाजिक समरसता एवं सम्मान समारोह” का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। समारोह में त्रिस्तरीय पंचायती राज एवं नगरीय निकाय के जनप्रतिनिधियों सहित विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि प्राप्त 300 से अधिक विशिष्ट प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि सेफी चेयरमैन एवं आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र बंछोर थे एवं संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मेघनाथ यादव ने अध्यक्षता की। अतिथियों के आगमन पर स्वागत द्वार से पंथी नृत्य के कलाकारों एवं बाजे-गाजे के साथ अगुवानी करते हुए ससम्मान मंच तक लाया गया।कार्यक्रम की शुरुवात ख्यातिप्राप्त कलाकार डॉ.कृष्णकुमार पाटिल द्वारा रचित संगीतबद्ध छत्तीसगढ़ महतारी की आकर्षक सामूहिक आरती से की गई,जिसे सभी ने सराहा।
कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्था के प्रदेश संयोजक ब्रह्मदेव पटेल ने स्वागत भाषण दिया,वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतकुमार केसकर ने संस्था के उद्देश्य एवं भावी योजना पर प्रकाश डाला। आमंत्रित अतिथियों में रिसाली निगम महापौर शशि सिन्हा,जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती बंजारे,दुर्ग महापौर अलका बाघमार,जनपद अध्यक्ष पाटन कीर्ति नायक,कुम्हारी पालिका अध्यक्ष मीना वर्मा ने अपने संबोधन में आयोजन की भूरि-भूरि प्रसंशा की।अन्य अतिथियों में दयानंद सोनकर निगम अध्यक्ष अमलेश्वर,स्वेता अग्रवाल नगर पंचायत अध्यक्ष धमधा,केशव बंछोर सभापति रिसाली निगम,देवनारायण चंद्राकर सभापति दुर्ग निगम,राकेश हिरवानी जनपद उपाध्यक्ष दुर्ग की विशेष उपस्थिति थी जिन्हें सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि नरेन्द्र बंछोर ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिला के सभी नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों को एक मंच में अभिनंदन किया जाना नया व ऐतिहासिक कार्य है।सर्वसमाज की मजबूती एवम सामाजिक समरसता का यह अद्वितीय उदाहरण है इसके लिए उन्होंने संस्था के पदाधिकारियों को बधाई दी और वे अपील किये कि छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर भी भिलाई में इस तरह का आयोजन होनी चाहिए।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मेघनाथ यादव ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ के सभी समाजों के समग्र विकास का लक्ष्य हम सब मिलकर पूरा करेंगे। उन्होंने सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों से अपील की कि सदस्य के रूप में संगठन से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ें, ताकि आम जनता की भागीदारी बढ़े।
समारोह में संस्था के भिलाई अध्यक्ष चंदूलाल मरकाम, सलाहकार रमेश साहू ने भी संबोधित किया।
देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के सांस्कृतिक प्रभारी रामगोपाल देवांगन के नेतृत्व में आकर्षक गीत संगीत प्रस्तुत कर समां बांधा। दर्शक छत्तीसगढ़ी गीतों का आनंद लेते रहे।
महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश संयोजिका सुमन देवांगन एवं उनकी टीम में रामदुलारी ताम्रकार,शकुंतला केसकर,कुमुद ताम्रकार,डिकेश्वरी पटेल,नीता देशमुख,जयंती साहू,पुष्पा यादव ने पूजा एवं आरती तथा जनप्रतिनिधियों के सम्मान समारोह की व्यवस्था में सराहनीय भूमिका निभाई।
सम्मानित होने वाले पंचायत तथा नगरीय निकाय के जनप्रतिनिधियों के अलावा
अन्य विशिष्ट प्रतिभाओं के सम्मान के तहत लोकगायक एवं संगीतकार डॉ कृष्ण कुमार पाटिल, प्रसिद्ध सांस्कृतिक लोक कलाकार डॉ पुरूषोत्तम चंद्राकर, एससी एसटी कर्मचारी एसोसिएशन अध्यक्ष विजय रात्रे, संगठन के संभागीय अध्यक्ष (अधिकारी -कर्मचारी प्रकोष्ठ ) एवं जिलाध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ-दुर्ग भानुप्रताप यादव, इंजीनियर शुभ्रकांत ताम्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता अनुरूप साहू,जिला बालोद प्रेस क्लब अध्यक्ष टीकम सिंह पिपरिया आदि का सम्मान किया गया।
समारोह में संगठन के अन्य पदाधिकारियों में प्रदेश घनश्याम कुमार देवांगन, गैंदलाल वर्मा, पंचराम साहू, भोजराम डड़सेना, अनुरूप साहू, डॉ घनश्याम निषाद, बोधन यादव, चंद्रशेखर साहू, भानुप्रताप यादव, अशोक साहू, रमेश साहू, डॉ आर एल साहू, डॉ एस के साहू, विजय रात्रे, भोला साहू, भागवत सोनी, गुमेंद्र यादव, शुभ्रकांत ताम्रकार , तेजराम देशमुख, प्रेमलाल निर्मलकर, अरूण साहू, सत्यनारायण बंछोर, नमन साहू, डालूराम साहू, सहित संरक्षक सदस्य, आजीवन सदस्य, सामान्य सदस्य गण एवं आमंत्रित अतिथिगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
समारोह के अंत मे पहलगाम में आतंकवादियों के द्वारा मारे गए पर्यटकों को श्रंद्धाजलि अर्पित की गई और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई।
कार्यक्रम का संयुक्त संचालन संस्था के प्रदेश महामंत्री लखन लाल साहू,उपाध्यक्ष द्वय घनश्याम देवांगन,अनुरूप साहू ने एवं आभार प्रदर्शन जीवन सिन्हा ने किया। उक्त जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ.डी पी देशमुख ने दी।

- April 30, 2025
सामाजिक समरसता एवं सम्मान समारोह” का भव्य आयोजन संपन्न, दुर्ग जिला के नगरी निकाय व त्रिस्तरीय पंचायती राज के 300 से अधिक प्रतिनिधियों का हुआ अभिनंदन
- by Jyoti Verma