पाटन। पाटन विकासखंड के ग्राम पंचायत परसाही में इस वर्ष दीपावली पर महालक्ष्मी पूजा महोत्सव एवं मातर महोत्सव एवम मंडई मिलन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन की तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है। ग्राम परसही के युवा समाज सेवी खिलेंद्र देशमुख ने बताया कि प्रति वर्ष ग्राम परसाही में मातर महोत्सव मनाया जाता है। इस वर्ष इस आयोजन को और भव्यता प्रदान की जा रही है । 28 अक्टूबर 2022 को मातर एवं मंडई मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया है। इस अवसर पर रात्रि कालीन कार्यक्रम के रूप में छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध सांस्कृतिक लोक कला मंच लोक छाया के कलाकार लोक गायिका छाया चंद्राकर के नेतृत्व में नयनाभिराम प्रस्तुति भी देंगे। इस आयोजन में अंचल के सभी नागरिकों को शामिल होने की अपील ग्रामीण जनों ने की है।

- September 28, 2022