39 वर्ष सेवा पश्चात सेवा निवृत्ति पर शानदार बिदाई दी गई

पंडरिया। वन विभाग पंडरिया पूर्व अंतर्गत कार्यरत डिप्टी रेंजर जितेंद्र बहादुर सिंह को वन विभाग द्वारा सेवा निवृत्त होने पर बिदाई दी गई।इस अवसर पर उन्हें स्मृति चिन्ह,शाल व श्रीफल भेंट किया गया तथा उनके कार्यकाल की सराहना की गई।वे लंबे समय से पंडरिया उपवन मंडल में कार्यरत थे,उनका पूरा कार्यकाल निर्विवाद व बेदाग रहा है।उन्होंने 39 वर्ष तक वन विभाग में बेदाग सेवा करने के बाद सेवा निवृत्त हुए हैं।

पंडरिया फॉरेस्ट विभाग द्वारा उन्हें यादगार सेवा निवृति विदाई पार्टी दिया गया तथा घर तक पंहुचाने गए।घर पहुंचने पर परिवार के लोगों ने भी जोरदार स्वागत किया गया।
इस दौरान महेंद्र जोशी परिक्षेत्र प्रभारी,वनपाल अरुण दुबे,जोधन सिंह ठाकुर,संतोष ससाकत,सुदर्शन साहू,गौरीशंकर साहू,दिलीप कुमार भट्ट,अमरवीर मरकाम,उमेश्वरी श्याम एवम समस्त स्टॉप उपस्थित थे।