हनुमान जयंती पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा, लोहरसी में तैयारी पूरी, कलश यात्रा निकाली जाएगी


पाटन। ग्राम लोहरसी में युवा हनुमान जन्मोत्सव समिति द्वारा 12 अप्रैल को हनुमान महोत्सव और विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। शाम 5 बजे त्रि त्रिमूर्ति धमाल ग्रुप नदिया रवेली , डीजे ब्वाय भोथली अमलेश्वर द्वारा आकर्षित प्रस्तुति दी जाएगी। शोभायात्रा प्राचीन हनुमान मंदिर छोटे पारा लोहरसी से निकलेगी। महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकालते हुए बड़े पारा पहुंचेगी। यहां पर श्री राम मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ किया जाएगा। इसके बाद भोग महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा।