धमतरी में कल निकलेगी भव्य शोभायात्रा, कलकत्ता की विशेष मंडली रहेगी आकर्षण

मौर्यधवज सेन

नगरी/सिहावा, बेलरगांव । धर्म की नगरी धमतरी में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन माँ विंध्यवासिनी मंदिर के समीप गौशाला मैदान में किया जा रहा है. 12 से 19 दिसम्बर तक आयोजित इस कथा का शुभारंभ भव्य शोभायात्रा कलश यात्रा से शुरू होगा कोलकाता से आमंत्रित मंडली की भव्य प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रहेगी बता दें कि भागवत कथा की शुरुआत 12 दिसंबर दिन रविवार को दोपहर 12:00 बजे शोभायात्रा से की जाएगी जो कि पुरानी मंडी से आरम्भ होकर मकई चौक, सदर बाजार, रामबाग होते हुए गौशाला मैदान पहुंचेगी। विशेष रूप से शोभायमान करने और आकर्षक कलकत्ता के बृंदोबोनी डंगचगहा, दूंगी डांस कलकत्ता, क्लब बैंड कलकत्ता, राधा कृष्ण की झांकी कलकत्ता, बस्तर नृत्य, फायर शॉट, देवी का रथ एवं पताका रहेगी. ज्ञान यज्ञ सप्ताह में इस कथा का आयोजन माधव भैय्याजी राव पवार की ओर से की जा रही है। जिसमे कथा वाचन पूज्या प्राची देवी हनुमत कृपा करेंगी। गौशाला मैदान में आयोजित श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह की तैयारी पूरी हो चुकी है । जहाँ भागवत कथा का रसपान करने आने वाले श्रद्धालुओ की बैठक व्यवस्था और पंडाल की साज-सज्जा बनकर तैयार है. वही आयोजनकर्ता ने सभी श्रद्धालुओं को भागवत कथा का रसपान करने आमंत्रित किया है

7 दिनों तक होगी अलौकिक प्रसंग

गौशाला मैदान में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में प्रथम दिवस 12 दिसंबर श्रीमद्भागवत महात्म्य भगवत भक्ति का वर्णन, 13 दिसंबर श्री भागवत के प्रश्न विराट स्वरूप वर्णन, कुंती द्वारा दी गई स्तुति, राजा परीक्षित जन्म, सती चरित्र, 14 दिसंबर जड़ भरत अजामिल प्रहलाद चरित्र, 15 दिसंबर समुद्र मंथन राजा बलि का प्रसंग गंगा अवतरण कृष्ण जन्म, 16 दिसंबर भगवान श्री कृष्ण की लीलाएं गोवर्धन पूजन छप्पन भोग भोग, 17 दिसंबर रासलीला कंस वध उद्धव चरित्र रुक्मणी विवाह, 18 दिसंबर सुदामा चरित्र दत्तात्रेय आख्यान भगवान का गोलोक गमन एवं परीक्षित मोक्ष तुलसी वर्षा व्यास पूजन कथा पूर्ण, 19 दिसंबर हवन पूर्णाहुति महा आरती निवास सुखसागर भवन मराठा पारा धमतरी महा प्रसादी गौशाला मैदान बिलाई माता मंदिर दोपहर 1 बजे से है।