हिंदू संगठन बेलरगांव के द्वारा बस स्टैंड पर स्थित हनुमान जी के मूर्ति में विधिवत पूजा अर्चना कर महाप्रसादी वितरण कर भव्य विशाल रैली निकाली गई

नगरी,सिहावा, बेलरगांव.।ग्राम बेलरगांव में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम और श्रद्धा से मनाया गया। श्री राम भक्त परिवार के तत्वावधान में बेलरगांव के बस स्टैंड पर स्थित हनुमान जी मूर्ति में विधिवत पूजा अर्चना और विशेष अनुष्ठान किया गया। धार्मिक अनुष्ठान के पश्चात बस स्टैंड में महाप्रसादी का वितरण कर एक भव्य और विशाल रैली का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त ग्रामवासियों का ध्यान आकर्षित किया। यह भव्य रैली बस स्टैंड से प्रारंभ होकर चालीपारा, आवास पारा, अमलीपारा,बीचपारा,हटवारापारा होते हुए विभिन्न गलियों का भ्रमण करते हुए निकाली गई। रैली के दौरान डीजे की मधुर और ऊर्जावान धुनों पर श्रद्धालु भक्तों ने जमकर नृत्य किया और जय श्री राम एवं जय हनुमान के गगनभेदी नारों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।हर गली चौंक पर स्वागत किया। रैली में युवा,बच्चे, बुजुर्गों सभी वर्ग के लोग उत्साह के साथ शामिल हुए। भक्तों ने भगवा वस्त्र धारण कर हाथों में ध्वज लिए हुए अपने आराध्य हनुमान जी के प्रति आस्था और भक्ति को प्रकट किए। रैली में जगह जगह भक्तों के लिए जलपान और प्रसाद की व्यवस्था भी की गई थी। जिसमें श्री राम हिंदू संगठन के जीतूं साहू, मौर्यध्वज सेन, राबिन देवांगन,लिलेश प्रजापति, हेमंत देवांगन,गोलू कश्यप, प्रेम साहू, चैतन्य साहू,कुनाल पटेल,बंटी गुप्ता,कैशांत गुप्ता सहित हिंदू संगठन के सदस्य उपस्थित थे।