अर्जुनी से 73 भक्तों का दल नंगे पांव डोंगरगढ़ को रवाना

अर्जुनी।शारदीय नवरात्र के प्रारंभ में अर्जुनी व आसपास के के लगभग 73 श्रद्धालु का दाल प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी भगवा वस्त्र पहन कर मां बमलेश्वरी डोंगरगढ़ के दरबार दर्शन करने डोंगरगढ़ जाने के लिए पैदल खाली पांव रवाना हुए साथ ही श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिला। उक्त रवाना दल ने महामाया मंदिर व गायत्री मंदिर में पूजा पाठ अर्चना कर सेवा गीत, भजन,कीर्तन कर आसपास के क्षेत्र में सुख शांति एवं समृद्धि की कामना के साथ गांव की गली से दुर्गामाता, मावली माँ एवं महामाया माता रानी की पूजा अर्चना की।

इस अवसर पर पूर्व सैनिक विष्णु प्रसाद साहू, पूर्व सरपंच चित्ररेखा साहू, शेखर वर्मा, गंगा प्रसाद यदु, सेवा निवृत शिक्षक, कैलाश कटारे एवं गांव के प्रमुख लोगों द्वारा हरी झंडी दिखाकर आगे रवाना किया गया। इस शुभ कार्य को भव्य रुप देने में पूर्व सैनिक विष्णु प्रसाद साहू का विशेष योगदान रहा है। उन्होंने 73 भक्तों के लिए भगवा वस्त्र प्रदान किये तथा रसद सामान का पैकेट बनवाकर सभी भक्तों को वितरण किया गया।इसी प्रकार पूरे गांव में माता की भक्ति का वातावरण बना रहा