युवाओं की टोली गौ माता को बचा रही सड़क दुर्घटना से, अब तक 700 से अधिक सड़क पर बैठे मवेशियों के गले में लगा चुके है रेडियम बेल्ट, लगातार जारी है यह कार्य


बलराम यादव


पाटन। पाटन नगर सहित आसपास। के ग्रामों में सड़क पर बैठे मवेशियों को रात्रि में वाहन चालक नहीं देख पाते यही वजह है कि सड़क दुर्घटना होते है। आए दिन मवेशी सड़क पर बैठ जाते है। इस कारण सड़क दुर्घटना बढ़ रही है। सड़क से मवेशियों को हटाने का बहुत प्रयास किया गया लेकिन घुमंतू मवेशियों का कोई ठिकाना नहीं है इस कारण दिन भर तो इधर इधर घूमते है वही रात्रि में सड़क पर बैठ जाते है। इसे देखते हुए पाटन नगर में युवाओं का टीम ने गौ रक्षा का अनुकरणीय प्रयास करते हुए सड़क पर बैठे मवेशियों के सिंग और गले पर रेडियम लगाने का शुरू किया।

जिससे कि रात्रि में गाड़ी की लाइट रेडियम में पढ़ने पर चमक आए और वाहन चालक सतर्क हो सके। गौ रक्षा में जुटे युवक अवधेश सिंह ठाकुर ने बताया कि मवेशियों से टकराने से दुर्घटना बढ़ रही है इसे देखते हुए सड़क पर बैठे मवेशियों के सिंग और गले पर रेडियम लगाने का काम शुरू किया गया। पाटन नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में करीब 700 मवेशियों को रेडियम लगाया जा चुका है। यह कार्य आगे भी जारी रहेगा। इस कार्य में अवधेश सिंह ठाकुर ,गुलशन वर्मा ,गुलशन सोनी , पुलक बिजोरा , आर्यन देवांगन ,अभय देवांगन ,अक्षय देवांगन ,ईशान देवांगन , खुशाल भोई ,हिमाचल बंजारे , प्रणव वर्मा ,इशू देवांगन देवांगन , कर्तव्य देवांगन ,बलदीप कुर्रे , प्रियांश राउत का सराहनीय योगदान मिल रहा है।