नेशनल हाईवे के अधिकारियों की लापरवाही किस प्रकार से लोगों की जान पर बन आती है यह आज उस समय देखने को मिला जब बलरामपुर से आ रहे झारखंड के ग्राम रामगढ़ के सलमुउद्दीन अंसारी उम्र 25 वर्ष, चश्मऊद्दीन अंसारी उम्र 60 वर्ष, नूर मोहम्मद उम्र 30 वर्ष आज शाम 3:30 बजे करीब नेशनल हाईवे 343 में चोरीपहरी जनपद उपाध्यक्ष बीडी लाल गुप्ता के घर के नजदीक गड्ढे के चपेट में तीनों बाइक सवार आ गए जिससे तीनों को चोटें लगी जिसके बाद इस राहगीरों के द्वारा 108 को कॉल किया गया परंतु 108 के आने में 1 घंटा देरी बताकर जिसके बाद सभी घायलों को राहगीरों के द्वारा ही टैंपू को रुकवा कर टेंपो से स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।

गड्ढा को भरवाने में महीनों लग जाते हैं नेशनल हाईवे के अधिकारियों को बनती है दुर्घटना का कारण…………. नेशनल हाईवे के अधिकारियों के लापरवाही से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं नेशनल हाईवे के अधिकारियों के लापरवाही का आलम यह है कि नेशनल हाईवे 343 में कई जगह गड्ढे हैं जिन्हें तत्काल भरवाए जाने की आवश्यकता रहती है परंतु कई दुर्घटनाएं हो जाती है उसके बाद नेशनल हाईवे के अधिकारियों की नींद टूटती है तब तक महीनों बीत जाते हैं।