केशव साहू
डोगरगांव । बिजेभाठा में युवा रक्तवीर समूह एवं राजीव मितान क्लब के तत्वधान में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में करियर गाइडलाइन छात्र-छात्राओं का रक्त परीक्षण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 228 बच्चों का रक्त परीक्षण किया गया एवं 36 यूनिट रक्तदान किया गया जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं एवं ग्राम वासियों शिक्षकों का मार्गदर्शन लिया गया इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पार्षद डीकेश साहू, राजीव यादव, सरपंच कुमारी बाई, युवा रक्त वीर संयोजक गुलशन पटेल, रूपु दास साहू, चुम्मन श्रीवास्तव, दिनेश साहू, चित्रलेखा साहू, स्कूल स्टाफ के साथ छात्र छात्राओं एवं समस्त ग्रामवासी युवा रक्त वीर समूह डोगरगांव के सदस्यगण उपस्थित रहे।
