अंडा। छ. ग. प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के तत्वावधान में दिनांक 22 फरवरी दिन बुधवार को छत्रपति शिवाजी जंयती के उपलक्ष्य में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निकुम जिला दुर्ग में विशाल रक्तदान शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन संपन्न हुआ।

उक्त शिविर में 75 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।आयोजन के संरक्षक डॉ डीके बेलचंदन खंड चिकित्सा अधिकारी,संयोजक सी.के चन्द्राकर, ब्लॉक अध्यक्ष रवि सिरमौर एवं कार्यकारिणी सदस्य रिया मेश्राम, मनीष लाजरस,गुरुसेवक चक्रधारी,सुखदेव ठाकुर,राजेन्द्र प्रसाद निर्मलकर एवं हॉस्पिटल स्टाफ का सहयोग रहा ।कार्यक्रम के आयोजन में ग्राम पंचायत निकुम ( सरपंच मुक्ति सुधाकर ),ग्राम पंचायत आलबरस ( सरपंच आशा देशमुख ) भोथली,अछोटी,कुथरेल एवं निकटतम ग्रामवासियों तथा स्वामी विवेकानंद मानव सेवा समिति के भूपेन्द्र सोनी,शिक्षा विभाग दुर्ग बी ई ओ गोविंद साव एवं संकुल समवन्यक संजय चंद्राकर,युवराज सिंह बेलचंदन समस्त शिक्षक,पूर्व जिला पंचायत सदस्य माधव प्रसाद देशमुख का विशेष सहयोग रहा । उक्त सभी जनों का छ. ग. प्रदेश कर्मचारी संघ आभार व्यक्त करता है।
