तुलसी अंशु रजक को जिताने उमड़ा ग्रामीणों का जनसैलाब…बैठक में इतनी भीड़ की जगह कम पड़ गई, झीट में सरपंच प्रत्याशी अंशु को जिताने अब ग्रामीणों ने संभाल ली मोर्चा


पाटन। पाटन ब्लॉक के ग्राम झीट में सरपंच प्रत्याशी तुलसी अंशु रजक की जीत की राह आसान होती जा रही है। कल हुई बैठक में जिस तरह से जनता का हुजूम उमड़ा उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि अंशु की जीत एकतरफा सुनिश्चित है। कल बैठक में भीड़ इतनी आई कि जगह कम पड़ गए।

जानकारी के मुताबिक इस युवा प्रत्याशी की जिताने के लिए ग्रामीणों ने अब स्वय मोर्चा संभाल लिया है। बैठक में सभी वर्ग समाज के लोग मौजूद थे। सभी के एक सुर में कहा कि अनुभवी प्रत्याशी और युवा अंशु रजक ही गांव का विकास कर सकता है। अंशु रजक ने बताया कि उन्हें ग्रामीणों का भरपूर समर्थन मिल रहा है।