रायपुर / कुम्हारी । आरक्षण संशोधन विधेयक में हो रही देरी को लेकर कांग्रेसियों के द्वारा आज राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें कुम्हारी पालिका क्षेत्रान्तर्गत बडी संख्या में पदाधिकारीगण व कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल होने रायपुर पहुंचे। रैली में लाखों लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा गया था जो कि कुछ घंटों में ही पूरा मैदान कार्यकर्ताओं की भीड़ से भर गया। रैली के बाद कांग्रेस का 60 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल राजभवन जाकर राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा । इस जन अधिकार रैली में विभिन्न समाज प्रमुखों के अलावा प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित सभी मंत्री, विधायक, पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। कांग्रेसी नेताओं द्वारा बताया की छत्तीसगढ़ के सभी लोग आरक्षण चाहते हैं. आरक्षण को लेकर कहीं कोई विवाद की जरूरत नहीं है. कांग्रेस जनता की आवाज बनकर काम कर रही है, लेकिन भाजपा जनता की आवाज दबाना चाहती है. कांग्रेस जनता के अधिकार के लिए सड़क पर आएगी. जन अधिकार रैली जनता की रैली है. विधानसभा के निर्णय को राजभवन में रोक दिया गया है राज्य में भर्ती प्रकिया रुक गई है युवाओं को नौकरी से वंचित करने काम कर रही है।





