पाटन के ग्राम बठेना के युवक द्वारा मुख्यमंत्री के नाम लिखा पत्र सोशल मीडिया में हो रहा वायरल…..कुछ पंक्तियों में व्यक्त किये अपने अहसाह… आप भी पढ़िए यह चिट्ठी

पाटन।पाटन के बठेना ग्राम के युवक द्वारा मुख्यमंत्री के नाम लिखा पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।,चिट्टी में नवयुगल को बधाई के साथ किसान न्याय योजना सहित अन्य विषय पर यह लिखा, चार लाइन में पाटन का रिश्ता क्या है यह भी बताया है।

पाटन के ग्राम बठेना के युवा डागेश कुमार द्वारा मुख्यमंत्री के पुत्र चैतन्य बघेल और पुत्रवधु को शादी की बधाई देते हुए मुख्यमंत्री के नाम लिखी चिट्ठी में क्या कुछ लिखा है आप भी पढ़िए,