फेरो टाइटेनियम फैक्टरी में लगी भीषण आग, भारी मात्रा में टाइटेनियम जलकर खाक

भिलाई।जामुल के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित शिवम हाईटेक स्टील फैक्टरी में सुबह भीषण आग लग गई, जिससे फैक्ट्री में अफरा तफरी मच गई। फिलहाल आग लगने की वजह स्पष्ट नही हों पाई है। बताया जा रहा है कि जिस फैक्टरी में आग लगी है, वहां बड़ी मात्रा में फेरो टाइटेनियम रखा हुआ था। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची। इसके बाद फैक्टरी में लगी आग को बुझाने का प्रयास जारी है। इस आग से फैक्टरी संचालक को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

जामुल थाना प्रभारी ने बताया कि फैक्ट्री में आग लगाने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया आग लगाने का कारण अभी स्पष्ट नही हो पाया है जांच के बाद ही आग लगाने और नुकसान का आकलन किया जाएगा।