चलती ट्रक में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर पाया गया काबू, आधे घंटे यातायात रही बाधित

कुम्हारी। गुरुवार की सुबह करीब 6:30 बजे रायपुर से रसमडा की ओर आयरन कच्चा लोहा लेकर जा रही बारह चक्का ट्रक क्रमांक सी जी 08 ए ए 9172 में अचानक आग लग गई और कुछ ही देर में पूरी ट्रक धू–धू करके जलने लगी । कुम्हारी थाना प्रभारी जे आर कुर्रे ने बताया कि घटना खारुन ग्रीन कॉलोनी के करीब जी ई रोड की है । ट्रक का टायर गरम हो जाने के कारण पीछे के चक्के में आग लग गई कुछ दूर गाड़ी चलने के बाद जब धुआं निकलने लगा तब ड्राइवर को इस बात का आभास हुआ उसने गाड़ी को सड़क के किनारे लाकर खड़ी कर दिया तब तक गाड़ी में पूरी तरह आग लग चुकी थी।

ड्राइवर ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई बारह चक्कों वाली इस गाड़ी के दस चक्के पूरी तरह जलकर खाक हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही कुम्हारी थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और तुरंत इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी फायर ब्रिगेड के पहुंचने के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस बीच आधा घंटा के करीब नेशनल हाईवे 53 में आवागमन बाधित रहा। इस हादसे में ट्रक का डीजल टैंक आग से अछूता रह गया नहीं तो भीषण दुर्घटना हो सकती थी।