रायपुर। महामाया मंदिर सार्वजनिक न्यास समिति द्वारा जामगांव (एम) में आज रविवार को दोपहर 12 बजे विशाल वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। न्यास समिति के सचिव दुर्गा प्रसाद पाठक एवं मंदिर व्यवस्थापक पं विजय कुमार झा ने बताया है कि जामगांव में हजारों की संख्या में वृक्षारोपण किया जाएगा। न्यास समिति ने देवशयनी एकादशी के पावन पर्व पर यह संकल्प लिया है कि एक वृक्ष मां भगवती के नाम पर एवं एक वृक्ष अपनों के नाम पर रोपित करेंगे। महामाया मंदिर न्यास समिति हमेशा श्रद्धालुओं के जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ, समेत अपने पूर्वजों के नाम पर यादगार बनाए रखने हेतु वृक्षारोपण का कार्यक्रम करती है। रविवार को प्रातः 10 बजे मंदिर प्रांगण पुरानी बस्ती से जामगांव के लिए पदाधिकारी कार्यकर्ता प्रस्थान करेंगे। जिन्हें जामगांव का मार्ग या पता ज्ञात न हो वह महामाया मंदिर से ही साथ चल सकते हैं। न्यास समिति के अध्यक्ष व्यास नारायण तिवारी वरिष्ठ सदस्य शेखर दुबे, ग्राम व्यवस्थापक कुंज लाल यदु, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल, वरिष्ठ सदस्य कृपाराम यादव विजय शंकर अग्रवाल उपेंद्र कुमार शुक्ला, महेंद्र पांडे सूरज फूटान,शिबू बिहारी शुक्ला, एवं नितिन कुमार तिवारी, सहित, जामगांव (एम) के सरपंच तुलसी सिन्हा आदि ने अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण करने की अपील श्रद्धालुओं से की है। ताकि प्रकृति का श्रृंगार बना रहे, वही छत्तीसगढ़ की जनता का स्वास्थ्य स्वस्थ मस्त रहे एवं माता के आशीर्वाद से सभी दीर्घायु रहे।

- July 5, 2025
रविवार 6 जुलाई को जामगांव में महामाया मंदिर में विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम होगा-पं विजय झा
- by Balram Yadu