रूझानों से उत्साहित भाजपा आज शाम बुला सकती है अपनी सर्वोच्च नीति निर्धारक इकाई संसदीय बोर्ड की बैठक

दिल्ली । पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों में जहां चार राज्यों में भाजपा सरकार बनाती दिख रही है, वहीं पार्टी ने राज्यों के नेतृत्व पर भी मंथन शुरू कर दिया है। रूझानों से उत्साहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गुरुवार शाम को अपनी सर्वोच्च नीति निर्धारक इकाई संसदीय बोर्ड की बैठक बुला सकती है।

सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम को भाजपा मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा भी संसदीय बोर्ड की बैठक में शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में चारों राज्यों में मुख्यमंत्रिय़ों के नाम पर भी चर्चा हो सकती है।

अब तक के नतीजों के मुताबिक भाजपा उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बहुमत के आंकड़े को पार करती दिख रही है, वहीं मणिपुर और गोवा में वह सबसे बड़े के दल के रूप में उभरने की ओर अग्रसर है। बात करें पंजाब की तो दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी की सूबे में सरकार बनना तय हो गया है।