पाटन के ग्राम घोरारी में मसीही समाज द्वारा आयोजित प्रार्थना सभा को रोकने कें लिए भाजपा उत्तर मंडल अध्यक्ष लोकमनी चंद्राकर के नेतृत्व में एस डी एम् विपुल गुप्ता को ज्ञापन सौंपा

कल्याणी साहू

पाटन। एस डी एम को सौपे ज्ञापन में कहा गया है कि पाटन ब्लाक के ग्राम घोरारी में मसीही धर्म के लोगो द्वारा प्रार्थना सभा का आयोजन किया जा रहा है, चूंकि ग्राम घोरारी में सनातन धर्म हिन्दू समाज को मानने वाले लोग निवास करते है, ऐसी स्थिति में मसीही समाज द्वारा दो दिनों तक प्रार्थना सभा एव अन्य कार्यक्रमों का आयोजन करना कंही न कही हिन्दू समाज को धर्मांतरण के लिए प्रेरित करने का माध्यम हो सकता है। जिस प्रकार से सूचना प्राप्त हो रही है ऐसा प्रतीत होता है कि उक्त समाज द्वारा धर्मांतरण को बढ़ावा दिया जा रहा है। पाटन शान्ति प्रिय क्षेत्र है, ऐसे कार्यक्रमों से धार्मिक उन्माद फैलने की स्थिति बन सकती है। ज्ञापन में निवेदन किया गया है कि ऐसे कार्यक्रम के आयोजन को तत्काल बंद करवाये अन्यथा स्थिति बदलने में देर नही होगी जिसकी सारी जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन पश्चात् रानीतराई के गायत्री मंदिर में हिन्दू जागरण मंच, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, भारतीय जनता पार्टी परिवार सहित पाटन विधानसभा के सर्व समाज के प्रमुखजनों की उपस्थिति में बैठक आहूत किया गया, जिसमें ग्राम घोरारी के घटना पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर थाना रानीतराई में थाना प्रभारी देवांगन जी से तुरंत घोरारी मे धर्मान्तरण करने प्रार्थना सभा के मंच व पंडाल को बंद करने कहा गया एवं जो आयोजक व्यक्ति हैं, उनको तुरंत गिरफ्तार करने कहा गया। जिस पर टी आई देवांगन ने घोरारी मे जाकर टेंट पंडाल को तुरंत हटाना बताया। भविष्य मे इस प्रकार की घटना और कहीं पुनरावृत्ति न हो, यदि पुनः इस प्रकार की घटना होती है। उसके विरोध में सर्व हिन्दू समाज उग्र आंदोलन करने तैयार खड़ी है । जिसकी सम्पूर्ण जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी। इस अवसर पर लोकमनी चन्द्राकर अध्यक्ष उत्तर मंडल, लालेश्वर साहू अध्यक्ष दक्षिण मंडल, निश्चय वाजपेयी, प्रमोद तिवारी, विशाल ताम्रकार, दिलीप साहू, हरिशंकर साहू महामंत्री मध्य मंडल , योगेश निक्की भाले नेता प्रतिपक्ष नगर पंचायत पाटन, चन्द्रकला यादव पार्षद नगर पंचायत पाटन, हर्ष भाले उपाध्यक्ष मध्य मंडल, होरीलाल देवांगन कोषाध्यक्ष मध्य मंडल, जयनारायण वर्मा ,दामोदर चक्रधारी, कुणाल शर्मा अध्यक्ष युवा मोर्चा मध्य मंडल पाटन, नितेश तिवारी, सरजू मरकाम, सागर सोनी, सोनू यादव, राधे यादव, उत्तरा साहू, गायत्री यादव, मंजू अंगारे, पुष्पा खरे, डॉ पुरुषोत्तम हिरवानी, केवल देवांगन, आजूराम साहू, बाबूलाल साहू, रामनारायण निर्मलकर, चन्द्रशेखर , टिकेंद्र यादव, आदित्य सावर्णी , डाली वर्मा के अलावा अन्य शामिल थे ।