पंडरिया । प्रदेश के कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं के निराकरण हेतु ध्यानाकर्षण के लिए कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव के नाम तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ द्वारा 17 जनवरी को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
जिसमें अनेक मांगों को शामिल किया गया है। केन्द्र के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को वर्तमान में 63 प्रतिशत महंगाई भत्ता प्राप्त हो रहा है, जबकि राज्य के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को 50 प्रतिशत महगाई भत्ता प्राप्त हो रहा है।फलस्वरूप केन्द्र सरकार द्वारा जारी आदेश दिनांक से महंगाई भत्ता में 3 प्रतिशत की वृद्धि की जावे।

केन्द्रीय कर्मचारियों एवं अविभाजित मध्यप्रदेश की भांति छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को भी 240 दिन के स्थान पर 300 दिन का अवकाश नगदीकरण आदेश जारी किया जाये।
RO शिक्षक/लिपिक सहित विभिन्न संवर्गों के वेतन विसंगति दूर करने हेतु गठित समिति का प्रतिवेदन यथाशीघ्र सार्वजनिक किये जाये।प्रदेश के सभी संवर्गों के अधिकारी/कर्मचारियों को सेवाकाल में चार स्तरीय वेतनमान संबंधी आदेश शीघ्र जारी किया जाये।
सभी संवर्गो के लंबित पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु निर्देश जारी किया जाये।संविदा दैनिक अनियमित कर्मचारियों को रिक्त पदों पर नियमित किया जावे तथा मध्यप्रदेश की भांति सेवा दिया जाए।सुरक्षा सुनिश्चित किया जावे। शासन द्वारा श्रम सम्मान निधि का भुगतान आदेश सभी विभागों को प्रदाय करने हेतु निर्देशित किया जाये।
अनुकम्पा नियुक्ति से आये लिपिकों हेतु पूर्व की भांति कार्यालय प्रमुख/विभागाध्यक्ष एवं अन्य तकनीकी संस्थानों को कौशल परीक्षा हेतु अधीकृत किया जाये, क्योंकि वर्तमान व्यवस्था जटिल एवं सामान्य लोगों के होने के कारण परीक्षा आयोजित नहीं हो पा रही है।
सभी विभागों के आकस्मिक निधि से नियमित सेवा निवृत्त कर्मचारियों को अवकाश नगदीकरण दिये जाने संबंधी आदेश सामान्य प्रशासन विभाग से जारी किया जाये, ताकि कर्मचारी को बार बार न्यायालय के शरण में जाना ना पड़े।संघों को अविभाजित मध्यप्रदेश की भाति स्थाई मान्यता जारी किया जावे।
अनुकम्पा नियुक्ति हेतु स्वीकृत पद का 10 प्रतिशत का नियम पुनः एक बार शिथिल किया जावे। अतः संघ का अनुरोका है कि उपरोक्त कर्मचारी हितों की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए यथाशीघ्र आदेश जारी करने का कष्ट करेंगें।इन मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा जाएगा।
बैठक हुई-उक्त मांगों के लिए ज्ञापन सौंपने तथा परामर्शदात्री समिति का प्रतिमाह बैठक आयोजित करने हेतु कर्मचारी भवन कवर्धा में बुधवार शाम बैठक की गई।बैठक में जिलाध्यक्ष दीपक ठाकुर द्वारा समस्त कर्मचारियों को 17 जनवरी 12 बजे कर्मचारी भवन में उपस्थित होने की अपील की गई है।
साथ ही कर्मचारी संघ के कैलेंडर का विमोचन किया गया।बैठक में संरक्षक प्रताप चन्द्रवंशी,संतोष साहू,शत्रुहन डड़सेना,मोहन राजपूत,अर्जुन चंद्रवंशी,सतीश चन्द्राकर,पिलाराम चन्द्राकर,चरण सिंह पन्द्राम,रामचंद साहू,एच एम जायसवाल सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित थे।