अहिवारा। नगर पालिका परिषद अहिवारा में हुए भ्रष्टाचार और अन्य विषयों को लेकर आदिवासी गौड़ समाज तथा अहिवारा नगर के आमजनता द्वारा 23 सितम्बर को धरना प्रदर्शन करने जा रहा है। बस स्टेंड में जंगी सभा होगी। इसके बाद 24 बिंदुओं पर ध्यान आकृष्ट करते हुए जांच की मांग करते हुए ज्ञापन भी सौपा जायेगा।

- September 22, 2024
पालिका प्रशासन के खिलाफ किया जाएगा जंगी प्रदर्शन, अहिवारा में 23 सितम्बर को बस स्टेंड में सभा के बाद सौपा जायेगा ज्ञापन
- by Ruchi Verma