पाटन।। डिडगा रानी तराई मार्ग पर एक चलती कार में आग लगने की खबर मिल रही है। कार सड़क किनारे खड़ी है और धू धू कर जल रहा है। जानकारी के मुताबिक कार में कितने लोग सवार थे और वे लोग कहा है इसकी जानकारी स्थानीय लोगों को भी नहीं है। फिर हाल कार पूरी तरह आग की चपेट में है। उक्त जगह पर काफी भीड़ जुट चुकी है। अब यह चर्चा में है कि कार में चलती हुई आग लगी है या फिर सड़क किनारे खड़ी कार में आग लगी है।

- April 25, 2025
चलती कार में लगी आग, धू धू कर जलता रहा इंडीका कार, कार में सवार लोग गायब, भीड़ जुटी, पाटन ब्लॉक का मामला
- by Balram Yadu