पाटन की राजनीति में एक नए चेहरे व नए नाम ने अपनी जगह बनाई, जनता की सेवा को ही अपना धर्म माना, पढ़िए आप के नेता अमित हिरवानी के संघर्ष का सफर


पाटन विधानसभा में चुनावी समीकरण में राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा पा चुकी आम आदमी पार्टी के दुर्ग जिला अध्यक्ष व चुनाव घोसणा पत्र समिति के सदस्य अमित हिरवानी का नाम पाटन विधानसभा से सामने आ रहा है। जो पिछले 5 साल में लगभग पाटन के 144 गांव में हर जगह तीन से चार बार घूम चुके हैं और इन दिनों वह आम आदमी पार्टी की जो गारंटी कार्ड है उसे डोर टू डोर जनता कार्यकर्ता के साथ मिलकर गारंटी कार्ड बांट रहे है। अमित हिरवानी क्योंकि ग्राम मटंग(patan)से आते हैं, स्थानीय भी है, मुख्य पेशा कृषि है,और वर्तमान साहू समाज ग्राम मटंग के अध्यक्ष भी हैं ,एक युवा, कर्मठ,शांत मिजाज, जुझारू मेहनती व्यक्ति है,पाटन के राजनीति में नए चेहरा बनकर उभरे हैं,जिनको पाटन की जनता भली भांति पसंद कर रही है और कहीं ना कहीं एक तीसरे विकल्प के रूप में देख रही है अमित हिरवानी हर समाज के साथ अपना तालमेल बिठाकर युवा बुजुर्ग महिलाओं सबसे मिल रहे हैं युवा होने की वजह से हर जगह आज चर्चा में है युवाओं के साथ खेलकूद को बढ़ावा देते हैं और खेल के लिए कई बार बच्चों व ग्रामीणों की मदद भी करते हैं ! क्योंकि वह खुद एक किसान है ,और किसान आंदोलन में भी गैर राजनीतिक संगठनों के साथ सक्रिय रहे है । वे किसानों के बीच पहुंचकर जैविक कृषि करने के लिए भी किसानों को प्रेरित करते रहते है। शासन से प्राप्त सभी योजनाओं को ग्रामीणों को बताते है ,फसल बीमा को लेकर भी अपने गांव मतंग वा आसपास के ग्रामों में जागरूकता फैलाई है। नदी,तालाब और गांव में वृक्षारोपण की चीजों को महत्व देते हैं।अमित हिरवानी पाटन की जनता के पसंद बनते जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी में भी काफी सक्रिय वा कर्मठ कार्यकर्ता से पदाधिकारी तक का सफर तय किया हैं । जमीनी कार्य पर ज्यादा विश्वास रखते है । अमित हिरवानी जी ने बात करने पर बताया कि अगर पार्टी उन्हें चुनाव लड़ने का मौका देती है तो पूरी ईमानदारी से जनता के बीच रहकर चुनाव लड़ेंगे वे ।