पाटन। ग्राम मोतीपुर में बिजली कंपनी के मैदानी अमला को धुतिय के दौरान एक युवक द्वारा चाकू से जान से मारने की धमकी दिया गया। वही हांकी स्टिक लेकर मारने के लिए लेकर आए लेकिन बीच बचाव किए जाने के कारण बिजली कर्मचारी बच गया। वही लगातार उक्त युवक ओर उनके कुछ साथियों द्वारा देख लूंगा की धमकी देते हुए काफी अश्लील गाली गलौच किया। बिजली कंपनी के कर्मचारी रात को ही अम्लेश्वर थाना पहुंचे। लेकिन रात को उनका एफ आई आर नही लिखा गया। बल्कि आवेदन लेकर जांच किए जाने के बार आगे की कार्रवाई करने की बात कही गई। बता दे की घटना को सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची भी थी लेकिन उस समय वहां पर कोई नहीं मिला। (आगे खबर नीचे पढ़े)

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जामगांव एम फिडर में बिजली कंपनी के रेगुलर कर्मचारी राजकुमार शर्मा काम करते है। कल मोतीपुर में किसी अज्ञात वाहन ने बिजली खंभा को ठोकर मार कर तोड़ दिया था। जिससे की गांव में बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गई थी। जिसकी सूचना मिलने जे ई श्री देवांगन सहित कर्मचारी राजकुमार शर्मा और कुछ ठेका कर्मचारी भी बिजली आपूर्ति शुरू करने व्यवस्था बनाने के लिए पहुंचे दे। जे ई ने कर्मचारियों के साथ पोल ठीक करने में सहयोग किया उसके बाद बिजली व्यवस्था शुरू करने के निर्देश देकर वे पास लौट गए। जब लाइन शुरू किया गया तो दो फेस शुरू हुआ एक फेस बंद हुआ। जिसका फाल्ट बिजली कर्मचारी पता कर रहे थे। उसी दौरान वहां पर डायमंड नाम का युवक वही पहुंचा और राजकुमार शर्मा से गाली गलौच करने लगे। अश्लील गाली गलौच करने से मना किया तो चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देने लगे। इसके बाद हांकी का स्टिक लेकर भी पहुंच गए। उनके साथ उनके कुछ दोस्त भी थे। जो की बार बार देख लेने की धमकी दे रहा था। घटना की जानकारी देने पीड़ित राजकुमार शर्मा जब अमलेश्वर थाना पहुंचा तो रात को उसका एफ आई आर दर्ज नहीं किया गया। तब पत्र लिखकर सूचना देकर वापस आ गए। बताया जा रहा है घटना की गंभीरता को देखते हुए अम्लेश्वर पुलिस तत्काल मौके पर आए लेकिन वहां पर कोई नहीं मिला। इस घटना से पीड़ित राजकुमार शर्मा ने बताया की वे अभी भी दहशत में है। इस तरह से धमकी मिलने से वे फील्ड में काम करने जाने से अब घबरा रहा है। उन्होंने बताया की जो युवक उनके साथ गाली गलौच किया है वे पहले भी कई मामले में जेल जा चुके है। अम्लेश्वर थाना प्रभारी अनिल पटेल ने बताया की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर तत्काल पहुंची थी तब वहां पर कोई नहीं मिला। आवेदन दिया गया है जिसकी जांच कर आगे की जो भी उचित कार्रवाई होगी की जाएगी।
