ग्राम आमटी  में पोषण पखवाड़ा के समापन का कार्यक्रम आयोजित किया गया


आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को छोटे बच्चों का देख भाल अच्छे से रखना क्योंकि शून्य से पांच साल तक छोटे बच्चों का बहुत ध्यान देना पड़ता है–  सरपंच दुर्गा चौधरी


अंडा। । ग्राम पंचायत आमटी  में पोषण पखवाड़ा के समापन का कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें ग्राम के सरपंच श्रीमती दुर्गा चौधरी , आंगनबाड़ी को बेहतर बनाने में सहयोग करने का आश्वासन सरपंच ने दिया। पर्यवेक्षक रेखा लोनारे ने बाल्यावस्था में देखभाल (1000दिन) पर विस्तार से जानकारी दी । बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पोषक तत्त्व की आवश्यकता, पोषण खजानी का उपयोग करने तथा बच्चों को चिप्स, कुरकुरे जैसे बाजार में उपलब्ध खजानी के स्थान पर पोषण खजानी जैसे फूटा चना, गुड मूंगफली, तिल के लड्डु चिकी पट्टी, अंकुरित मूंग चना उपयोग करने कहा गया। उपस्थित समुदाय को अन्य पलकों को जानकारी देने कहा गया। जिससे पालकों में जागरूकता आए और बच्चे कुपोषण से दूर रह सके। आज के स्वस्थ बच्चा कल के स्वस्थ समाज का निर्माण करेंगे। इस अवसर पर सरपंच श्रीमती दुर्गा चौधरी ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को छोटे बच्चों का देख भाल अच्छे से रखना क्योंकि शून्य से पांच साल तक छोटे बच्चों का बहुत ध्यान देना पड़ता है।

कार्यक्रम में उपस्थित रहे उर्वशी चौधरी, संध्या चौधरी, प्रमिला पवार, मोनिका पटेल, संगीता पटेल, कार्यकर्ता शशी कला चौधरी, सहायिका रामहीन उपस्थित थे।