दुर्ग । आज दिनांक 1.12.2022 पोलसाय पारा दुर्ग में अर्बन स्वास्थ्य संयोजक मोहन राम के नेतृत्व में विश्व एड्स दिवस मनाया गया । जिसमें मोहल्ले में जनजागरूकता अभियान रैली निकाल कर लोगो को जागरूक किया। साथ ही लोगो को एड्स के फैलने के कारण, लक्षण और बचाव के उपाय बताएं।साथ ही सभी मितानिन दीदी को विश्व एड्स दिवस जागरूकता अभियान सहभागिता प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इस कार्यक्रम अर्बन हेल्थ वैलनेस सेंटर के सभी स्टाफ ए एन एम राधा हिरवानी पोलसाय पारा, चंद्रकुवर तामेर पारा, उमा बांबेश्वर गंजपारा, हेमलता साहू राजीव नगर, साथ ही सभी मितानिन दीदी, महिला आरोग्य समिति के सदस्य, आँगन बाड़ी कार्यकर्त्ता, एवं समुदाय के सभी लोग उपस्थित रहे।

- December 1, 2022