आशीष दास
बोरगांव । 18 नवंबर गुरुवार को उपसंचालक कृषि डीडी टाण्डे की अध्यक्षता में कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजन फरसगांव में स्थित कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के बैठक हॉल में किया गया। इस अवसर पर विभाग द्वारा संचालित पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम – आशा, केसीसी, पीएम फसल बीमा अंतर्गत फसल कटाई, वर्मी, नाडेप निर्माण, घुरवा संवर्धन, गोठानों में पैरादान, रबी बीज भण्डारण, मिलेट मिशन योजनांतर्गत रागी प्रदर्शन, राजीव गांधी किसान न्याय योजना सहित अन्य विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक के दौरान पीएम आशा – योजनांतर्गत दलहन उत्पादक कृषकों से समर्थन मूल्य पर अरहर – 6600 रू. उड़द, – 6600 रू. एवं मूंग – 7755 रु. प्रति क्विं की दर से सहकारी समितियों के माध्यम से क्रय करने के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु निर्देशित किया गया। पीएम किसान योजना की समीक्षा करते हुए बताया की जिन कृषकों का ई- केवायसी एवं लैंड सीडिंग का कार्य शेष उन कृषकों का चिन्हाकन कर किसान मितानों का सहयोग लेकर एक सप्ताह के भीतर इसे पूर्ण कराने के निर्देश दिया साथ ही उपसंचालक ने कहा कि अगर किसानों का ई-केवाईसी एवं लैण्ड सीडिंग का कार्य नहीं हुआ तो योजनांतर्गत मिलने वाले लाभ से वंचित रह जाएंगे। इसलिए इसे प्राथमिकता से करने का सुझाव दिया। लैण्ड वेरिफिकेशन हेतु शेष कृषकों का ग्रामवार सूची निकालकर कृषकों मित्रों को प्रदाय किया गया। कृषक मित्र अपने क्षेत्र के कृषकों से संपर्क कर आवश्यक दस्तावेज संकलित कर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारीयों के पास जमा करेंगें। इसके अलावा केसीसी की समीक्षा करते हुए उपसंचालक कृषि ने सभी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को निर्देश जारी किया कि ग्रामवार शिविर आयोजित कर शेष कृषकों का केसीसी बनावें एवं प्राथमिकता के तौर पर वनपट्टाधारी कृषकों को शत् प्रतिशत केसीसी के दायरे में लाने का प्रयास करें। राजीव गांधी किसान न्याय योजनांतर्गत कोदो – 3000 रू. कुटकी-3000रू. एवं रागी 3578रू. प्रति क्विं कि दर से समर्थन मूल्य पर क्रय किया जाएगा के संबंध में दीवाल लेखन कर व्यापक प्रचार प्रसार करने ग्राा. कृषि विस्तार अधिकारियों एवं किसान मित्रों को निर्देश जारी किये गए। मिलेट मिशन योजनांतर्गत रागी प्रदर्शन हेतु ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों एवं कृषक मित्रों को कृषक चयन हेतु निर्देश जारी किये गए। इसके अलावा उपसंचालक ने वर्मी एवं नाडेप टांका निर्माण उसमें कम्पोस्ट की भराई तथा कम्पोस्ट निर्माण से संबंधित विस्तृत जानकारी दी तथा सभी किसान मित्रों को अपने क्षेत्र के उन्नतशील एक कृषक के यहाँ वर्मी या नाडेप टांका बनवाने हेतु सुझाव दिया गया। बैठक के दौरान उपसंचालक कृषि डीडी टाण्डे के अलावा वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी देवमणी मरकाम, वरिष्ठ लिपिक एसआर कोर्राम, ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी रमेश मरकाम, आरडी मरकाम, मेघनाथ साहू, आशीष नेताम, रूपसिंह मरकाम, सांवतराम नेताम, लकेश सेठिया, सरस्वती धर एवं विकासखण्ड के समस्त कृषक मित्र उपस्थित थे। बैठक पश्चात् उपसंचालक कृषि द्वारा पीएम- फसल बीमा योजनांतर्गत फसल कटाई प्रयोग ग्राम – शंकरपुर में उपस्थित होकर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी नरेन्द्रसिंह मार्को के साथ फसल कटाई प्रयोग में सम्मिलित हुए।
