थाना सुपेला के विवेचकों की ली गई समीक्षा बैठक, लंबित अपराधों के निराकरण हेतु दिया गया मार्गदर्शन।                       
भिलाई।


दिनांक 15.05.2025 का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला दुर्ग  विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा  थाना सुपेला में विवेचको की बैठक ली गई। बैठक में सुपेला थाना के लंबित अपराधों का बिंदुवार विस्तृत समीक्षा की गई । समीक्षा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाने में धोखाधड़ी एवं ठगी (धारा 420 भादवि) के अपराधों के निकाल के संबंध में विवेचकों  को मार्गदर्शन दिया गया । साथ ही शरीर एवं संपत्ति संबंधी अपराधों के निकाल हेतु विवेचको को तरीके बताए। नए कानून में दिए गए प्रावधान अनुसार बीएनएस के तहत दर्ज प्रकरणों को 60 एवं 90 दिवस में निराकरण हेतु निर्देशित किया गया। थाने स्तर पर संधारित समस्त रिकार्ड को एक सप्ताह के भीतर अद्यतन करने की हिदायत दी गई तथा विवेचकों को लंबित अपराधों के निकल हेतु 07 दिवस का समय देते हुए अगली समीक्षा बैठक तक अधिक से अधिक  प्रकरणों के निकाल करने हेतु निर्देश दिए गए ।
      बैठक में रीडर प्रथम निरीक्षक अंबिका प्रसाद ध्रुव, स्टेनो गोकुल राम देवांगन, थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक विजय यादव एवं थाना के समस्त विवेचक उपस्थित रहे।