CSVTU भिलाई के विद्यर्थियों द्वारा मर्रा में राष्ट्रीय सेवा योजना की सात दिवसीय शिविर का किया जा रहा आयोजन….विकसित भारत की परिसंकल्पना के साथ हो रहे विभिन्न आयोजन

पाटन।छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय, भिलाई के द्वारा विकसित भारत की परिसंकल्पना के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना की सात दिवसीय शिविर का आयोजन ग्राम मर्रा में किया गया है। यह शिविर विश्वविद्यालय शिक्षण संस्थान के छात्रों द्वारा दिनांक 21 दिसंबर से 27 दिसंबर 2023 तक लगेगी। शिविर के प्रथम दिन में शिविर की स्थापना विकसित भारत की संकल्प यात्रा में स्वयं सेवकों के साँस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुई।

शिविर के दूसरे दिन सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ नारे लगाते हुए प्रभात फेरी निकाली गई,योग प्रशिक्षक तुलाराम वर्मा के द्वारा योग की शिक्षा और परियोजना कार्य के तहत ग्राम के तालाब, पंचायत परिसर और सड़कों के पास कचरो की सफाई की गई। दोपहर में ग्राम के बाजार चौक पर रक्त जांच और सिकल सेल जांच का कैंप लगाया गया जिसमें बच्चों से बूढ़ों तक के लोगों का रक्त जांच किया गया। इस जांच में कुछ लोग सिकल सेल की समस्या से ग्रसित पाए गए।

इस दिन विश्वविद्यालय शिक्षण संस्थान के निदेशक डॉ० घोष एवं विभाग प्रभारी डॉ० पात्रा ने शिविर का निरीक्षण किया एवं छात्रों को मार्गदर्शन दिया। कैंप के तीसरे दिन आंख की निशुल्क जांच एवं चश्मा वितरण किये जिसमें नेत्र चिकित्सक डा० मोहम्मद शेख एवं ग्राम के सरपंच पालेश्वर ठाकुर का पूर्ण सहयोग मिला । छात्रों के द्वारा शिक्षामित्र कार्यक्रम के तहत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मर्रा के छात्रों को राज्य एवं केंद्र सरकार की छात्रवृत्ति योजनाओं, कौशल विकास, विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं और करियर बनाने से संबंधित मार्गदर्शन दिया गया। शाम में इस दिन किसान दिवस के उपलक्ष में गांव के कुशल कृषक कृष्ण कुमार वर्मा और विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ रघुवंशी के द्वारा छात्रों को समाज जागरण एवं राष्ट्र जागरण हेतु मार्गदर्शन दिया गया।

कार्य दिवस के चौथे दिन छात्रों के द्वारा विकसित भारत के थीम पर पोस्टर बनाए गए जिसमें उन्होंने अपने विचारों को पोस्टर के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। इस दिन दोपहर को गांव के चौराहे पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा उन्मूलन, साइबर क्राइम एवं प्लास्टिक कचरा से होने वाले दुष्प्रभाव से संबंधित प्रस्तुति दी गई जिसे लोगों ने काफी सारा सराहा। राष्ट्रीय सेवा योजना एक राष्ट्रीय संस्था है जो छात्रों को, मानव मूल्यों, देश और समाज के प्रति जागरूक करता है। राष्ट्रीय सेवा योजना का यह शिविर दिनांक 27 दिसंबर 2023 को समाप्त होगा। सात दिवसीय शिविर का यह आयोजन विवेकानंद विश्वविद्यालय भिलाई के कुलपति प्रो० डॉ० एमके वर्मा के कुशल निर्देशन एवं शिविर के कार्यक्रम अधिकारी डॉ० स्मिता एवं शेष नारायण साहू के नेतृत्व में संचालित हो रहा है।