किशुनगढ़ विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय शिविर का बाम्हनई में हुआ आयोजन

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया । शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किशुनगढ़ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय शिविर ग्राम बाम्हनई में सम्यन्न हुआ। उक्त शिविर में रासेयो छात्रों के साथ साथ ग्रामीण युवाओं की व्यक्तित्व विकास के लिए शिविर में प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रम काआयोजन किया गया।शिविर के दौरान प्रातः प्रभातफेरी,योगा पीटी, परियोजना कार्य, बौद्धिक परिचर्चा, सांस्कृतिककार्यक्रम प्रस्तुत किएगये।कार्यक्रम अधिकारी राजेश पाण्डेय ने बताया कि शिविर का थीम स्वच्छता के लिए युवा रखा गया।चतुर्थ दिवस के बौद्धिक कार्यक्रम पर डॉ पाण्डेय (PHC दुल्लापुर,CHO रमतला, RMA किशुनगढ़ व टीम द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।परियोजना कार्य से गलियों ,मंदिरों, की सफाई व कचरो को उचित जगह में निपटारे के लिए गामीणों में जागरूकता कार्य के साथ साथपुल के निचे से स्थायी नहर निर्माण कराया गया जिससे बरसात का पानी बस्ती में न घुस सके।सैट दिवसीय शिविर में सामाजिक एकता व नेतृत्व कौशल विकास के लिए विभिन्न कार्य कराए गए ।शिविर में जनपद उपाध्यक्ष तुलसकश्यप ,जनपद सदस्य अमित चन्द्रवंशी,सरपंच नरेश बंजारे, उपसरपंच मनोज बंजारे,आई टी आई से दीपक सर ,महादेव साहू, कामता प्रसाद, पूर्व सरपंच मयाराम यादव के द्वारा बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवम रनिग शील्ड देकर सम्मानित किया गया।