सिंचाई नहर के ऊपर अतिक्रमण कर बनाया जा रहा सामाजिक भवन, शौचालय का गंदा पानी निस्तारी तालाब में जा रहा है, वार्ड के लोगों ने एसडीएम पाटन को सौंपा ज्ञापन


पाटन। नगर पंचायत पाटन के राजस्व ग्राम अटारी में रहने वाले लोगों ने आज एसडीएम पाटन को ज्ञापन सोपा है। ज्ञापन में सिंचाई नहर के ऊपर सामाजिक भवन बनाकर अतिक्रमण करने एवं गंदगी फैलाने के संबंध में कार्रवाई तथा अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की गई है। एसडीएम पाटन को सौंपे ज्ञापन में वार्ड क्रमांक 7 के लोगों ने बताया कि नगर पंचायत के अटारी में सिंचाई नहर व घास जमीन जिसमें सिंचाई के साथ सरगबुंदिया तालाब का भराव होता है उसी नहर के ऊपर तहसील साहू समाज द्वारा भवन निर्माण किया जा रहा है जो की शासन द्वारा समाज को दिए गए आवंटित भूमि से बाहर अतिक्रमण के रूप में किया गया है।

उक्त भूमि सार्वजनिक हित हेतु बहुत ही उपयोगी है जो कि अब एक समाज विशेष के उपयोग मात्र का हो गया है । उक्त नहर के ऊपर भवन अंतर्गत शौचालय निर्माण किया गया है जिसका बाह्य निष्पादन का गंदा पानी तथा भवन में कार्यक्रम पश्चात होने वाले बात की सारी गंदगी नहर में डाल दिया जाता है । जिससे सारी गंदगी निस्तार तालाब में चला जाता है । इससे लोगों के स्वास्थ्य सरोवर की शुद्धता खराब हो रहा है। वार्ड के लोगों ने एसडीएम से मांग की है कि उक्त शिकायत के आधार पर गंदगी के लिए कार्रवाई एवं अतिक्रमण से नहर को मुक्त कराने उचित कार्रवाई की जाए । ज्ञापन से सौंपने वालों में वार्ड क्रमांक 7 नगर पंचायत पाटन के पार्षद श्रीमती वीना ठाकुर सहित 50 से अधिक नागरिक शामिल है।